Thursday is dedicated to Lord Vishnu. People worship Lord Vishnu on this day to get good health and happiness in their life. It is believed that the guru should be pleased to get wealth in your life. It is said that the person who is blessed by the guru does not have to face any financial problems. People believing in the Thursday rituals take various measures to please the guru and there are many beliefs related guruwar vrat. Check out here some of the important beliefs related to Brihaspativar vrat and much more.
बृहस्पति देव की आराधना करने के कारण इसे बृहस्पतिवार या गुरूवार कहा जाता है। इस दिन पूजा करके लोग अपने लोगों के स्वास्थ्य और सुख की कामना करते हैं। माना जाता है कि धन प्राप्ति के लिए गुरु को प्रसन्न करना चाहिए । कहते हैं कि जिस व्यक्ति पर गुरु की कृपा हो उसे कभी पैसे की कमी या आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। इस दिन गुरु को प्रसन्न करने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं औऱ इन उपायों से जुड़ी कई मान्यताएं और विश्वास भी हैं । आइए जानते है इन मान्यताएं और विश्वास के बारें में ।